ये गीत मेरे ये नज्म मेरी
ये गीत मेरे ये नज्म मेरी
संगीन तो है रंगीन नहीं
मै जीता हूँ इल्जामों में
तेरे गीतों पर इल्जाम नहीं
एक रात की बिखरी रात ye है
कुछ और बियाबां होने दे
चन्दा को निकल आने दे ज़रा
फिर रात निखर जाने दे ज़रा
एक एक कर के मै हर्फ़ लिखू
पल भर का भी आराम नहीं
मै अहवाल-ए-बशर को लिखता हूँ
जज्बे-एदिल भड़काता हूँ
तू हुशन लिखे और जिगर लिखे
मै जिगर के अन्दर जीता हूँ
ये बात हमारी दोनों की
इस तरह से यु अहराम नहीं
शब्दों के तीर से घबरा कर
सुनसान से तुम हो जाते हो
जिन पन्नो को तुम लिखते हो
न उम्मीद न जोश ही लाते हो
जो लिखते लाखो लोग यहाँ
मुझ पर वो इल्जाम नहीं
ये गीत मेरे ये नज्म मेरी
संगीन तो है रंगीन नहीं
मै जीता हूँ इल्जामों में
तेरे गीतों पर इल्जाम नहीं
संगीन तो है रंगीन नहीं
मै जीता हूँ इल्जामों में
तेरे गीतों पर इल्जाम नहीं
एक रात की बिखरी रात ye है
कुछ और बियाबां होने दे
चन्दा को निकल आने दे ज़रा
फिर रात निखर जाने दे ज़रा
एक एक कर के मै हर्फ़ लिखू
पल भर का भी आराम नहीं
मै अहवाल-ए-बशर को लिखता हूँ
जज्बे-एदिल भड़काता हूँ
तू हुशन लिखे और जिगर लिखे
मै जिगर के अन्दर जीता हूँ
ये बात हमारी दोनों की
इस तरह से यु अहराम नहीं
शब्दों के तीर से घबरा कर
सुनसान से तुम हो जाते हो
जिन पन्नो को तुम लिखते हो
न उम्मीद न जोश ही लाते हो
जो लिखते लाखो लोग यहाँ
मुझ पर वो इल्जाम नहीं
ये गीत मेरे ये नज्म मेरी
संगीन तो है रंगीन नहीं
मै जीता हूँ इल्जामों में
तेरे गीतों पर इल्जाम नहीं
No comments:
Post a Comment