Sunday, March 28, 2010

मुकन्दा की कब्र...

मुकन्दा अपनी कब्र
खुद बनाएगा
मरने के बाद उसी कब्र में दफ़न हो जायेगा
और हर रात उससे बाहर निकलेंगा
उठ खड़ा होगा कब्र के ऊपर
और छू कर देखेंगा कब्र का हर पत्थर
कहीं किसी ने
मिटा तो नहीं दिया
कब्र के पत्थर पर से मुकन्दा का नाम

No comments:

Post a Comment