जब सोता है तो ऐसा लगता है
जैसे लाश हो
और बतियाए
तो मधुमक्खी की तरह
भिनभिनाता लगता है
जब खाता है
तो बकरी की तरह दिखता है
जब जरुरी काम से घर से निकले
तो लगता है घोड़े जैसा
और बीवी कोई काम बताये
तो ऐसा लगता है
जैसे मरियल गधा
फिर भी इंसान जब सटकर
खडा हो जाता है चट्टान की तरह
मुसीबतों के सामने
और हौसले की दुआएँ करे...
तब लगता है वह
केवल तभी लगता है
की वह
आदमी की तरह है
No comments:
Post a Comment