रोते हुए शब्द
मैंने देखालोग लिखने में मग्न है
क्यों लिख रहे
और क्या लिख रहे है
खुद उनको नहीं पता
वे तो साहित्य लिखते है
भाषा के लिए लिखते
और भाषा जैसे दिखते है
जहां भारी भरकम शब्द
भाषा की रीड की हड्डी पर
इसी तरह चढ़े बैठे है
जैसे मजदूर की पीठ पर बौरा
कोई प्यार में लिखता है
कोई प्यार के लिए लिखता है
कोई लिखता है प्यार कविता में ही है
इंसानों से नहीं
कोई लिखता है की लिखना
बुद्धीजीवीयों का काम है
इन्ही का महत्त्व है ,
ये ही मत है
बाकी कमबख्त है
इनमे से जो चंद है
समृद्ध है
सामंतो की पकड़ से परे है
दंगा हो , दबंग की दबंगी हो
या समसामंतो का न्याय
हर दीवार में सेंध सुराख
खोजता ही रहता है
मगर मुकन्दा के गीत
ना उसके है
ना उसके प्यार के
ना उसके किसी यार के
ये गीत है मेहनतकश इंसानों के
मजदूरों के किसानो के
रोती हुई आँखों के
गूंगे और बुजुबानो के
आपके शब्दों में
रस है अलंकार है छंद है
मेरे शब्दों में किसी की
आँख का अटका आंसू और
गरीबी का गंद है
उन्हें उनकी कविता मुबारक
मुकन्दा का कविता से क्या वास्ता
मुकन्दा की तो मंजिल ही अलग है
और अलग है उसका रास्ता .....
No comments:
Post a Comment