ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो
क्षितिज धरा का प्राण सिन्धु हो
अंक नभ में ज्योत तुम्हारी
मृदु वर्त्तिका सी ऑस तुम्हारी
तरणी का प्रलय सिन्धु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो
कोमल व्यथा सजल सी आँखे
जिनमे बन आलोकिक लौ है झांके
धुल अचंचल से तुम गाथा
स्निग्ध लौ की तुम अभिराथा
उज्ज्वल तूलिका की चित्रबिंदु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो
पाथेय बन एक रोज मुकन्दा
आहटहीन चंचल सपनों सा
तड़ित् भ्रम को रोज गिनेगा
नभ में खिली सिक्त शशिधर को
लघु विहग सा मन रोयेगा
छाँह उज्ज्वल सी राह बिंदु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो....................मुकन्दा
क्षितिज धरा का प्राण सिन्धु हो
अंक नभ में ज्योत तुम्हारी
मृदु वर्त्तिका सी ऑस तुम्हारी
तरणी का प्रलय सिन्धु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो
कोमल व्यथा सजल सी आँखे
जिनमे बन आलोकिक लौ है झांके
धुल अचंचल से तुम गाथा
स्निग्ध लौ की तुम अभिराथा
उज्ज्वल तूलिका की चित्रबिंदु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो
पाथेय बन एक रोज मुकन्दा
आहटहीन चंचल सपनों सा
तड़ित् भ्रम को रोज गिनेगा
नभ में खिली सिक्त शशिधर को
लघु विहग सा मन रोयेगा
छाँह उज्ज्वल सी राह बिंदु हो
ज्योत्स्ना तुम प्राण बिंदु हो....................मुकन्दा
No comments:
Post a Comment