संगम
खून की नदी में
ज्वालामुखी का रोष
आँसुओं की नदी में
आँखों की चिंगारी का जोश
बोलने की नदी में
खून खोलने का दोष
और जहां ये तीनों नदी मिलती है
उस संगम को
मुकन्दा कहते है
ज्वालामुखी का रोष
आँसुओं की नदी में
आँखों की चिंगारी का जोश
बोलने की नदी में
खून खोलने का दोष
और जहां ये तीनों नदी मिलती है
उस संगम को
मुकन्दा कहते है
No comments:
Post a Comment