रिश्ते..............
जीने दो हर रिश्तो को
इंसान के सीनों में
हर रिश्ते में एक पहचान होती है
सूरज की गर्मी की तरह बढ़ती रहती जो
रिश्ते में जीना हो तो गुलाब को देखो
कांटो के बीच भी मुरझाने का नाम नहीं लेता
जूझता रहता है कांटो के बीच
दिल भर खिलने के लिए
रिश्तो का जीवन एक बीज के रूप में जन्म लेता है
और वयस्क होकर विशाल वृक्ष के रूप में
खडा हो जाता है सीना तान कर
रिश्ता दीर्घायु होता है वृक्ष बरगद जैसा,
जो मरकर भी अपनी जड़े फैला लेता है चारो और
रिश्तो से आती है सुगंध
रमणीय जल-कुमुदिनी की तरह
जो खिलती है केवल दिन भर के लिए;
रिश्ता कभी बोझ नहीं बनता
बल्की हमारी धुल की काया उस पर बोझ बन जाती है
बिना मोमबत्ती के चुपचाप
रिश्तो को रख दिया जाता है अंधेरे में?
आकाश में हजारो लाखो तारे है
मगर आँखों में चमक केवल चाँद से ही आती है ............................Mukanda
इंसान के सीनों में
हर रिश्ते में एक पहचान होती है
सूरज की गर्मी की तरह बढ़ती रहती जो
रिश्ते में जीना हो तो गुलाब को देखो
कांटो के बीच भी मुरझाने का नाम नहीं लेता
जूझता रहता है कांटो के बीच
दिल भर खिलने के लिए
रिश्तो का जीवन एक बीज के रूप में जन्म लेता है
और वयस्क होकर विशाल वृक्ष के रूप में
खडा हो जाता है सीना तान कर
रिश्ता दीर्घायु होता है वृक्ष बरगद जैसा,
जो मरकर भी अपनी जड़े फैला लेता है चारो और
रिश्तो से आती है सुगंध
रमणीय जल-कुमुदिनी की तरह
जो खिलती है केवल दिन भर के लिए;
रिश्ता कभी बोझ नहीं बनता
बल्की हमारी धुल की काया उस पर बोझ बन जाती है
बिना मोमबत्ती के चुपचाप
रिश्तो को रख दिया जाता है अंधेरे में?
आकाश में हजारो लाखो तारे है
मगर आँखों में चमक केवल चाँद से ही आती है ............................Mukanda
No comments:
Post a Comment